Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -12-Apr-2022 भाग्य का खेल

जिंदगी क्या है , सुख दुख की एक रेल है 
किसको क्या मिला, सब भाग्य का खेल है 

कोई प्लेटफॉर्म पर पैदा होकर भी खुश है
किसी को "राजमहल" भी लगता जेल है 

किसी को बिन मांगे ही मिल जाता है सब कुछ
किसी का दो रोटी में ही निकल जाता तेल है 

हिरण्यकश्यप के प्रहलाद , उग्रसेन के कंस हुआ 
किस्मत बड़ी चीज है जो इस तरह कराती मेल है 

जिसको राजा बनना था उसे वनवास मिल गया
इसी को ही सब कहते हैं कि तकदीर का खेल है

वक्त से पहले और किस्मत से ज्यादा मिलता नहीं 
फिक्र न कर, तकदीर के सामने तदवीर भी फेल है 

 सम्राट युधिष्ठिर को भी "कंक" बनना पड़ गया था 
ऊपर वाले के हाथ में ही भैया हम सबकी नकेल है 

सिक्के के दो पहलुओं की तरह होती है ये जिंदगी 
भाग्य की बात है कभी "हैड" है तो कभी "टेल" है 

हरि शंकर गोयल "हरि"
12.4.2022 


   14
8 Comments

Shrishti pandey

13-Apr-2022 09:12 AM

Very nice

Reply

Anam ansari

12-Apr-2022 10:18 PM

यह अच्छा है

Reply

Dr. Arpita Agrawal

12-Apr-2022 07:46 PM

Beautiful 👌👌

Reply